उद्देश्य
नियमित आय एवं वेतन पाने वाले व्यक्तियों के लिए यह योजना बहुत ही अच्छी है. यह भी एक निश्चित समय के लिए मासिक क़िस्त वाले अन्य सावधि जमाओं की तरह ही है.
यह खाता कौन खोल सकता है :
- कोई भी व्यक्ति, अपनी व्यक्तिगत क्षमता के अनुरूप.
- संयुक्त नाम के साथ एक से अधिक व्यक्ति
- व्यस्क के साथ संयुक्त रूप से कोई भी अवयस्क व्यक्ति
- 10 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले वैसे अवयस्क जो लिख एवं पढ़ सकते हों तथा स्वयं खाते का संचालन कर सकते हों. (परिपक्वता अवधि पर राशि रु.50000/- से अधिक नहीं हो एवं मासिक क़िस्त अधिकतम रु.500/- तक प्रतिबंधित)
- धर्मार्थ और शैक्षणिक संस्थान (यदि वे वाणिज्यिक तरीके का व्यवसाय नहीं करते हों)
- एचयूएफ(हिन्दू अविभक्त परिवार )
- दृष्टिहीन व्यक्ति
- निरक्षर व्यक्ति
- निजी व्यापारी, व्यापारी, एजेंट, पेशेवर भागीदारी फर्म, कंपनी क्लब, सोसायटी और कॉर्पोरेट.
आरडीएस खाते खोलने के लिए आवश्य दस्तावेज :
(ए) पहचान प्रमाण के लिए (निम्नलिखित में से कोई एक)
- पासपोर्ट
- यूआईडी /आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- सरकारी / रक्षा सेवा आईडी कार्ड
- प्रतिष्ठित नियोक्ता द्वारा जारी आईडी कार्ड
(b) आवासीय पता का प्रमाण(निम्नलिखित में से कोई एक).
- बिजली बिल
- यूआईडी /आधार कार्ड
- टेलीफोन बिल
- वेतन पर्ची
- बैंक खाता विवरण
- प्रतिष्ठित नियोक्ता का पत्र
- किसी भी मान्यताप्राप्त सार्वजानिक प्राधिकरण/स्थानीय निकाय का पत्र
- आयकर / सम्पति कर निर्धारण आदेश
(सी) जन्मतिथि का प्रमाण ( केवल वरिष्ठ नागरिकों एवं अवयस्क हेतु)
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए (निम्नलिखित में से कोई एक)
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- सेवा समाप्ति प्रमाणपत्र
- पेंशनर के मामले में पीपीओ
- अवस्क हेतु
- ग्राम पंचायत द्वारा जारी जन्म-प्रमाणपत्र /एनएसी(अधिसूचित क्षेत्र समिति) / नगर निगम
डी)खाता धारकों के दो नवीनतम पासपोर्ट फोटो (यदि ग्राहक पहले से ही बैंक का खाताधारक है, तो उपरलिखित आवश्यक कागजात में छूट है.
जमा राशि.
रु.100/- की निश्चित मासिक क़िस्त अथवा रु.50/- *के गुणक में.
*सेन्ट लखपति/सेन्ट मिल्येनियर आरडीएस क़िस्त के लिए रु.50/- के गुणक की आवश्यकता नहीं होगी.
जमा अवधि:
तिमाही अंतराल, जैसे 12, 15, 18, 21, 24 माह इत्यादि के साथ न्यूनतम 6 माह एवं अधिकतम 120 माह
ब्याज :
ब्याज दर प्रचलित सावधि जमा कार्ड दर के अनुसार होगी. दैनिक आधार पर इसकी गणना होगी एवं प्रत्येक छ: माह में अर्थात जून/दिसंबर में जमा होगा.
श्रेणी | अतिरिक्त ब्याज |
---|---|
वरिष्ठ नागरिक |
0.5% |
स्टाफ/पूर्व-स्टाफ/स्टाफ की विधवा-विधुर |
1.0% |
पूर्व-स्टाफ सह वरिष्ठ नागरिक |
1.5% |
टीडीएस
ब्याज अर्जित करने पर टीडीएस लागू होगा.
नामिती सुविधा:
नामांकन सुविधा उपलब्ध है
पासबुक :
ग्राहकों को विशेष प्रकार का पासबुक निर्गत किया जाता है. माह के अंतिम दिन से पहले कभी भी क़िस्त जमा की जा सकती है. सभी औपचारिकतायें पूरी होने के बाद एवं बैंक में आवश्यक राशि जमा करने के पश्चात, ग्राहकों को सभी प्रकार से भरे हुए विवरण अर्थात, सीआईएफ नंबर, जमा खाता संख्या, नाम, क़िस्त राशि एवं परिपक्वता मूल्य इत्यादि वाली पासबुक दी जायेगी.
समयपूर्व भुगतान
परिपक्वता अवधि के पहले भुगतान विद्यमान नियमानुसार किया जायेगा.
दंडात्मक ब्याज
यदि उसी माह में क़िस्त जमा नहीं की जाती है तो 60 माह से अधिक हो जाने पर प्रति माह प्रति रु.100/- पर रु.2/- का दंडात्मक ब्याज लगेगा, जबकि 60 माह से कम की अवधि के लिए प्रति माह प्रति रु.100/- पर रु.1.5/- का दंडात्मक ब्याज लगेगा
स्थायी निर्देश
घरेलू बचत खाता अथवा चालू जमा खाता से मासिक क़िस्त के अंतरण का स्थाई निर्देश निःशुल्क है.
परिपक्वता पर भुगतान
परिपक्वता पर, ग्राहक को रु.20,000/- तक का नगद भुगतान किया जा सकता है. यदि रु.20000/- से अधिक राशि है, तो इसे ग्राहक के खाते में जमा किया जा सकता है अथवा डिमांड ड्राफ्ट जारी कर सकते हैं.
नवीकरण
अतिदेय आरडीएस खाते की राशि को किसी भी सावधि जमा में पुनर्निवेश किया जा सकता है. ऐसे मामलों में ब्याज दर उस अवधि के लिए लागू दर होगी, जब से बैंक के पास राशि भेजी गयी अथवा वर्त्तमान में प्रचलित ब्याज दर, इनमें से जो भी कम हो.
जमा के विरुद्ध ऋण/अग्रिम
योजना के तहत जमा राशि और अर्जित ब्याज के 90% तक ऋण और अग्रिम सुविधा उपलब्ध है। जमा पर आरओआई @ आरओआई + 1% चार्ज किया जाता है
हमारी अन्य योजनायें
- सेन्ट स्वशक्ति आरडीएस योजना
- सेन्ट लखपति योजना
- सेन्ट मिल्योनियर योजना