सावधि जमा रसीद ( एफडीआर)

शीर्षक विवरण
1. उद्देश्य जमाकर्ताओं को मियादि जमा पर लागू ब्याज दर से अधिक ब्याज प्राप्त करने में सक्षम बनाने हेतु अल्पकालिक जमा. तदनुसार, जमाकर्ता अपनी पसन्द से अवधि को चुन सकते हैं. 
2. खाता कौन खोल सकता है
  1. कोई व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत क्षमतानुसार
  2. एक से अधिक व्यक्ति अपने संयुक्त नामों से 
  3. कोई अवयस्क किसी वयस्क के साथ 
  4. कोई अवयस्क जो 12 वर्ष की उम्र से अधिक हो, लिख व पढ़ सकता हो एवं खाते को स्वयं परिचालित कर सकता हो (परिपक्व मूल्य रू 50000/ से अधिक नहीं होना चाहिए)
  5. धर्मार्थ एवं शैक्षणिक संस्थाएं 
  6. एच यू एफ
  7. अंधा व्यक्ति 
  8. निरक्षर व्यक्ति 
  9. कारोबारी, व्यापारी, एजेंट, पैशेवर, साझेदारी फर्म, कंपनी, क्लब, सोसायटी & कॉर्पोरेट्स.
3. एफडीआर खाते खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज
  1. पहचान पत्र हेतु (निम्न में से कोई एक)
    1. पासपोर्ट
    2. आधार कार्ड 
    3. ड्राईविंग लायसेंस 
    4. वोटर आईडी कार्ड 
    5. पेन कार्ड 
    6. सरकारी/डिफेंस आईडी कार्ड
    7. किसी प्रतिष्ठित नियोक्ता द्वारा जारी आईडी कार्ड
  2. पते के सबूत हेतु 
    1. बिजली बिल
    2. आधार कार्ड 
    3. टेलिफोन बिल
    4. वैतन पत्रक 
    5. बैंक खाता विवरणी 
    6. किसी प्रतिष्ठित नियोक्ता का पत्र 
    7. किसी मान्यता प्राप्त लोक प्राधिकारी / स्थानीय निकाय का पत्र 
    8. आयकर/ संपदा कर निर्धारण आदेश 
  3. जन्म तिथि का सबूत (वरिष्ठ नागरिकों एव अवयस्कों पर लागू) 
    1. वरिष्ठ नागरिक हेतु (निम्न में से कोई एक)
      • पासपोर्ट 
      • वोटर आईडी कार्ड
      • ड्राईविंग लायसेंस
      • पेन कार्ड
      • सेवामुक्ति प्रमाणपत्र
      • पीपीओ, पैंशनर होने पर
    2. अवयस्क हेतु :
      • ग्राम पंचायत/एनएसी (अधिसूचित क्षेत्र समिति)/ नगरपालिका निगम    द्वारा जन्म प्रमाणपत्र 
  4. खाताधारक के पासपोर्ट साईज के दो ताजे छायाचित्र (अगर ग्राहक बैंक का पहले से ही ग्राहक है तो उक्त में छूट है.
4. जमा राशि न्यूनतम रू 100/ & उसके पश्चात रू 100/ के गुणक में 

 
5. जमा अवधि न्यूनतम 7 दिन अधिकतम 120 माह 
6.  ब्याज प्रति वर्ष मार्च & सितम्बर में छ्माही अंतराल पर खाते में साधारण ब्याज देय/जमा,
7. टीडीएस रू 100000/ प्रति वर्ष से अधिक ब्याज प्राप्त होने पर आईटी नियमों के अनुसार टीडीएस काटा जाएगा.15एच/ 15जी जमा होने पर टीडीएस नहीं काटा जाएगा
8. नामांकन सुविधा नामांकन सुविधा उपलब्ध है. 
9. पहचान पहचानकर्ता बैंक खाता धारक होना चाहिए एवं बैंक को स्वीकार होना चाहिए. उसे आवेदक की पहचान को सत्यापित करने के तौर पर बैंक के फॉर्म पर हस्ताक्षर करना चाहिए. यह बहुत आवश्यक है कि पहचानकर्ता इच्क्षुक ग्राहक को पहचानता हो. 5 वर्ष की सेवा पूर्ण किए हुए स्थायी कर्मचारी खाता धारक का परिचय करा सकते हैं. (अगर ग्राहक बैंक का पहले से ही ग्राहक है तो उक्त में छूट है )
10. जमा प्रमाणपत्र राशि जमा करने के उपरांत ग्राहक को सीआईएफ नंबर, जमा तिथि, जमा खाता नंबर, जमाकर्ता/ओं का नाम, जमा राशि, अवधि, देय तिथि, ब्याज दर आदि विवरण सहित प्रिंटेड प्रमाणपत्र (एफडीआर) जारी किया जाता है
11. अवधि पूर्व भुगतान समयपूर्व भुगतान प्रचलित नियमों के अनुसार किया जाएगा. (1)  रु. 5 लाख से अधिक की सावधि जमा रसीद के समयपूर्व आहरण पर 1% दण्ड ब्याज प्रभारित होगा. (2)  रु. 5 लाख तक की सावधि जमा रसीद के समय पूर्व आहरण पर कोई दण्ड ब्याज प्रभारित नहीं होगा. 
12.  परिपक्वता पर भुगतान परिपक्वता पर, रू20000/ तक का भुगतान ग्राहक को नगद रूप में किया जा सकता है, इससे अधिक राशि होने पर ग्राहक के खाते में जमा किया जाएगा या मांग ड्राफ्ट जारी करना होगा
13. नवकरण दिए हुए अनुदेशों के अनुसार जमा परिपक्वता की दिनांक पर स्वत: नवीनीकृत हो जाएगा.
14. जमा पर ऋण/ अग्रिम इस योजना के तहत जमा राशि के 90% तक ऋण/अग्रिम सुविधा उपलब्ध है. ब्याज दर बैंक के नियमानुसार लागू.