Skip to main content

श्री प्रियव्रत शर्मा

Shri Priavrat Sharma

संक्षिप्त परिचय

श्री प्रियव्रत शर्मा

बैंक के निदेशक मंडल में चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रेणी के अंतर्गत अंशकालिक गैर-सरकारी निदेशक

वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग ने अपनी अधिसूचना संख्या एफ.सं.6/8/2022-बीओ.आई दिनांक 8 मई, 2023 के माध्यम से श्री प्रियव्रत शर्मा को बैंक के निदेशक मंडल में चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रेणी के अंतर्गत अंशकालिक गैर-सरकारी निदेशक के रूप में नामित किया है। यह नियुक्ति अधिसूचना की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगी।

श्री प्रियव्रत शर्मा, आयु 52 वर्ष वाणिज्य में स्नातक व पेशे से फेलो चार्टर्ड अकाउंटेंट (एफसीए) हैं। उन्हें ऑडिट, ड्यू डिलिजेंस, कराधान, वित्तीय नियोजन, कंपनी कानून मामले, सूचना प्रणाली लेखापरीक्षा, फेमा, प्रबंधन परामर्श आदि के क्षेत्र में 27 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

श्री प्रियव्रत शर्मा जयपुर स्थित प्रियव्रत शर्मा एंड कंपनी, (सीए फर्म) में भागीदार हैं। इसके अलावा वे “ब्रह्म फेडरेशन् ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री” के निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं।