श्री महेन्द्र दोहरे
कार्यपालक निदेश, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (अक्टूबर 2023 से) का संक्षिप्त परिचय
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री महेन्द्र दोहरे विभिन्न कार्यक्षेत्रों जैसे ग्राहक सेवा, तनावग्रस्त परिसंपत्ति प्रबंधन एवं वसूली, सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटल परिवर्तन, डिजिटल भुगतान एवं ट्रांजैक्शन बैंकिंग तथा ऋण निगरानी का दायित्व संभालते हैं.
श्री दोहरे एक अनुभवी बैंकर हैं, जिनके पास 25 वर्षों से अधिक का समृद्ध एवं विविध अनुभव है. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कार्यपालक निदेशक के पद पर नियुक्ति से पूर्व आपने पंजाब नेशनल बैंक और ई-यूएनआई में मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक के रूप में विभिन्न बैंकिंग क्षेत्रों में सेवाएं दी जिनमें व्यवसाय अधिग्रहण और संबंध प्रबंधन, डिजिटल बैंकिंग परिवर्तन, फिनटेक, क्रेडिट कार्ड, मर्चेंट अधिग्रहण व्यवसाय एवं सूचना प्रौद्योगिकी शामिल है.
आपके पास मेट्रो, शहरी, अर्ध-शहरी, ग्रामीण जैसे विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में क्षेत्रीय प्रमुख के रूप में कार्य करने का विविध अनुभव है. आप पीएनबी कार्ड्स एंड सर्विसेज लिमिटेड और त्रिपुरा ग्रामीण बैंक (टीजीबी) के बोर्ड में नामित निदेशक भी रह चुके हैं.
आपने मार्केटिंग एवं फ़ाइनेंस में एमबीए की डिग्री प्राप्त की है और आप भारतीय बैंकर्स संस्थान (सीएआईआईबी) के प्रमाणित एसोसिएट हैं. आपने आईआईबीएफ से डिजिटल बैंकिंग, आईटी सुरक्षा, साइबर अपराध की रोकथाम और धोखाधड़ी प्रबंधन, प्रमाणित सूचना प्रणाली बैंकर, ग्राहक सेवा, एमएसएमई वित्त तथा लेखांकन और लेखा परीक्षा में प्रमाणपत्र प्राप्त किया है.