Skip to main content

श्री शारदा कुमार होता

Shri Sarada Kumar Hota

संक्षिप्त परिचय

श्री शारदा कुमार होता

श्री शारदा कुमार होता को बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1970 की धारा 9(3)(i) के तहत शेयरधारक निदेशक के रूप में निर्वाचित किया गया है।

श्री शारदा कुमार होता, आयु 58 वर्ष कृषि में स्नातकोत्तर हैं। उन्हे 34 वर्षों से अधिक का अनुभव है, जिसमें से 26 वर्षों का अनुभव वाणिज्यिक बैंकिंग में है। उन्होने देश के सभी भौगोलिक क्षेत्रों में ग्रामीण, अर्ध शहरी और मेट्रो शाखाओं में कार्य किया है।

उन्हें बोर्ड स्तर पर 08 वर्षों का अनुभव है (03 वर्ष कैन फिन होम्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ एवं 05 वर्ष राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में)।

उन्होंने केनरा बैंक में विभिन्न पदों पर कार्य किया है, जिसमें मानव संसाधन, रणनीतिक व्यवसाय योजना जैसे क्षेत्र शामिल है।

इसके अलावा वे भारतीय रिज़र्व बैंक के अंतर विनियामक फोरम (आईआरएफ), रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की केंद्रीय सलाहकार परिषद और रूकी हुई परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए भारत सरकार द्वारा गठित समिति के सदस्य भी रहे हैं।