संक्षिप्त परिचय
श्रीमती चारुलता एस. कर
श्रीमती चारुलता एस. कर ने मुंबई विश्वविद्यालय से बैंकिंग और वित्त में विशेषज्ञता सहित वाणिज्य में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. आपने आईसीएफएआई, त्रिपुरा से ट्रेजरी और फ़ॉरेक्स मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है. आप भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान के प्रमाणित सदस्य भी हैं.
भारतीय रिज़र्व बैंक के नेतृत्व एवं अधिशासी शिक्षण कार्यक्रम के रूप में आपने व्हार्टन स्कूल, पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय अमेरिका से उन्नत प्रबंधन कार्यक्रम भी पूर्ण किया है.
आपने वर्ष 1991 में भारतीय रिज़र्व बैंक में एक अधिकारी के रूप में कार्यग्रहण किया और अब तक आपने भारतीय रिज़र्व बैंक के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों एवं केंद्रीय कार्यालय के कई विभागों में अपनी सेवाएं दी है. वर्तमान में आप भारतीय रिज़र्व बैंक में मानव संसाधन प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी और संप्रेषण के प्रभारी कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.
आपकी अन्य विशेषज्ञता क्षेत्रों में शासकीय बैंकिंग, आंतरिक वित्तीय खाते और भुगतान एवं निपटान प्रणाली शामिल हैं. आप पांच वर्षों से अधिक समय तक भारतीय रिज़र्व बैंक प्रशिक्षण कॉलेज, चेन्नई में संकाय सदस्य रही हैं साथ ही आप दो वर्षों तक मस्कट में सेन्ट्रल बैंक ऑफ ओमान के प्रशिक्षण संस्थान में प्रतिनियुक्ति पर भी रही हैं.
Sआपने भारतीय रिज़र्व बैंक के भुगतान और निपटान प्रणाली समिति के अंतर्राष्ट्रीय कार्य समूहों, बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स जो रिटेल भुगतान में नवाचारों का अध्यन व रिपोर्ट जारी करता है, खुदरा व त्वरित भुगतान में गैर-बैंकों की भूमिका आदि में प्रतिनिधित्व किया है. आपने व्याख्याता एवं संसाधक के रूप में कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मंचों / संगोष्ठियों तथा कार्यशालाओं में भारतीय रिज़र्व बैंक का प्रतिनिधित्व किया है.