श्री एम.वी. राव
प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
का संक्षिप्त परिचय
श्री एम.वी.राव ने दिनांक 1 मार्च, 2021 को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया. इसके पूर्व आपने केनरा बैंक में कार्यपालक निदेशक के रूप में तीन वर्षों से अधिक कार्य किया है.
एक अनुभवी बैंकर, श्री राव कृषि में स्नातकोत्तर हैं और आपने वर्ष 1988 में तत्कालीन इलाहाबाद बैंक (अब इंडियन बैंक) के साथ अपना व्यवसायिक कैरियर शुरू किया था. नेतृत्व की विविध भूमिकाओं में साढ़े तीन दशकों के अनुभव के साथ, श्री राव की विशेषज्ञता बैंकिंग के सभी क्षेत्रों में है, जिनमें कॉर्पोरेट क्रेडिट, खुदरा आस्तियां, ट्रेजरी प्रबंधन, मानव संसाधन, क्रेडिट नीति और निगरानी, तनावग्रस्त आस्ति प्रबंधन, डिजिटल बैंकिंग, जोखिम प्रबंधन, व्यवसाय प्रक्रिया संवर्धन आदि शामिल हैं.
कार्यपालक निदेशक के रूप में आपने सिंडिकेट बैंक के केनरा बैंक के साथ सुचारू विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
श्री राव को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्य निष्पादन में बदलाव लाने का श्रेय दिया जाता है, जो अब डिजिटल बैंक में संवर्धित होने के उन्नत चरण में है. आपके नेतृत्व में, बैंक ने बैंकिंग परिचालन के सभी पहलुओं में त्वरित प्रगति की है.
आईबीए द्वारा गठित समझौता वार्ता समिति के अध्यक्ष होने के नाते, श्री राव ने आईबीए और बैंकिंग क्षेत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनियनों/संघों के बीच हाल ही में हस्ताक्षरित उद्योग-स्तरीय वेतन संशोधन समझौते/संयुक्त नोट को सुचारू रूप से समय पर संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
श्री राव भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक हैं. इसके अलावा, वे भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षण एवं जागरूकता निधि समिति के सदस्य, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस), मुंबई के अध्यक्ष, बैंकिंग और वित्त संस्थान (आईआईबीएफ), मुंबई के उपाध्यक्ष और भारतीय बैंक प्रबंधन संस्थान, गुवाहाटी के अधिशासी बोर्ड के सदस्य भी हैं.
हाल ही में, श्री राव को भारतीय बैंक संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है.