श्री विवेक वाही
श्री विवेक वाही का जन्म 15 सितंबर, 1965 को हुआ है. आप एनआईटी, कुरूक्षेत्र से बी.टेक हैं. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कार्यपालक निदेशक के रूप में 10 मार्च, 2021 को कार्य भार ग्रहण करने से पहले श्री विवेक वाही बैंक ऑफ इंडिया में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. वर्ष 1990 में बैंक ऑफ इंडिया में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में अपनी सेवा शुरू की. श्री विवेक वाही को बैंकिंग क्षेत्र में समृद्ध अनुभव है. उन्होने बैंक के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे शाखा बैंकिंग, ओवरसीज डीलिंग रूम, लार्ज कॉर्पोरेट्स क्रेडिट शाखा आदि में कार्य किया है. उन्होने विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अंचल प्रमुख, ट्रेजरी प्रमुख और फील्ड महाप्रबंधक के रूप में भी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है. वे बैंक ऑफ इंडिया के मुम्बई (दक्षिण) के अंचल प्रमुख भी रहे हैं जो व्यवसाय मिश्रण के आधार पर सबसे बड़ा अंचल है. वे बैंक ऑफ इंडिया के मुम्बई स्थित कोषागार के 2 से ज्यादा वर्षों तक प्रभारी रहे हैं. इसके अलावा वे बैंक ऑफ इंडिया के उत्तर क्षेत्र, जिसमें 6 राज्य शामिल है और जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है, के फील्ड महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य किया है.