Skip to main content

एएसबीए

हमारे बैंक में अवरूद्ध राशि द्वारा समर्थित आवेदन (एएसबीए) सुविधा उपलब् है

अस्बा, आवेदन करने का एक सरल, सुरक्षित एवं स्मार्ट तरीका है. बैंक खाते में निधियाँ अवरूद्ध कर निर्गम में आवेदन करने का अस्बा(एएसबीए) एक बेहतर तरीका है.  निवेशक अपने खाते में संविदा दर पर ब्याज का लाभ निरंतर मिलता प्राप् करता रहेगा.

बैंक की किसी भी सीबीएस शाखा में आपका बचत खाता/चालू खाता/ सावधि जमा के विरूद्ध ओवरड्राफ्ट खाता है तो आप किसी भी आईपीओ/अधिकार निर्गम/एफपीओ के लिए अपना अस्बा आवेदन शाखा में प्रस्तुत कर सकते है.

अस्बा(एएसबीए) पर और अधिक जानकारी के लिए कृपया नामित शाखा के शाखा प्रबंधक से सम्पर्क करें.

  • राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अस्बा(एएसबीए) -फॉर्म हेतु यहां क्लिक करें.
  • बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अस्बा(एएसबीए) -फार्म हेतु यहां क्लिक करें
  • अस्बा (एएसबीए) नामित शाखाओं की सूची के लिए यहां क्लिक करें.

" इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अस्बा में ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें"
https://www.centralbank.net.in/