Skip to main content

सेन्ट पर्सनल ऋण योजना

उद्देश्य

व्यक्तिगत / घरेलू व्ययों की पूर्ति करने के लिए एवं ऋण अधिग्रहण

पात्रता

रेलवे, सरकारी संस्थानों, केन्द्र और राज्य सरकारों, स्कूलों, अस्पतालों, नगर निकायों आदि के स्थायी कर्मचारी जिन्होंने एक वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो और जिनका हमारे बैंक में वेतन खाता हो.
अथवा

भारतीय/बहुराष्ट्रीय कंपनियों के स्थायी कर्मचारी जिन्होंने न्यूनतम तीन वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो और जिनका हमारे बैंक में वेतन खाता हो.

न्यूनतम सकल वेतन- रु.1.80 लाख प्रति वर्ष.

नोट: यह ऋण केवल स्थायी कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा.

सुविधा

सावधि ऋण

वित्त की मात्रा

सकल वेतन का 24 गुना, अधिकतम 20 लाख रुपये तक बशर्ते कि न्यूनतम शुद्ध वेतन, कुल वेतन का 50% हो जिसमें वैधानिक कटौतियां विभिन्न ऋणों की अदायगी एवं प्रस्तावित ऋण की किश्त शामिल हो.

*40% शुद्ध वेतन केवल तभी अनुमत है जब नियोक्ता की गारंटी उपलब्ध हो.

गारंटी/नियोक्ता का वचन

बैंक से निर्धारित प्रारूप में नियोक्ता का अपरिवर्तनीय वचन प्राप्त किया जाना चाहिए

या

बैंक को स्वीकार्य कम से कम एक गारंटर से गारंटी प्राप्त की जानी चाहिए, जिसकी न्यूनतम निवल संपत्ति ऋण राशि के बराबर हो।

 

  • प्रथम श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों का सीआईसी स्कोर 750 से अधिक होने पर ऋण हेतु व्यक्तिगत गारंटी की शर्त माफ की जाएगी।
  • यदि हमारे बैंक खाते में जमा वेतन 6 माह से कम है और/या नियोक्ता का वचनपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है:
  • तो सीआईसी स्कोर 800 या उससे अधिक होने पर, तो किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं.
  • सीआईसी स्कोर 750 या उससे अधिक होने पर , कम से कम एक गारंटर की आवश्यकता होगी, जिसकी कुल संपत्ति ऋण राशि को कवर करती हो.

पुनर्भुगतान की अवधि

84 समान मासिक किश्तें (12 के गुणकों में)

ब्याज दर

कृपया हमारी नवीनतम ब्याज दरें जानने के लिए यहां क्लिक करें 

प्रसंस्करण शुल्क

• 31.03.2025 तक छूट

• रक्षा कर्मियों के लिए: शून्य

दस्तावेज़ीकरण शुल्क

• 2 लाख रुपये तक - 270 रुपये + जीएसटी

• 2 लाख रुपये से अधिक - 450 रुपये + जीएसटी

• रक्षा कर्मियों के लिए: शून्य

न्यूनतम सीआईसी स्कोर

सीआईसी का नाम

न्यूनतम सीमा

ट्रांसयूनियन सिबिल

700

ऐक्सपेरियन

700

इक्विफैक्स

700

सीआरआईएफ

700

*शर्तों एवं नियमों के अधीन. कृपया अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए निकटतम शाखा से संपर्क करें.