Skip to main content

Awards And Achievement

Skoch Award DLP

Skoch Award- Gold for Cent Neo Digital Lending Platform (DLP) was received by Shri J S Sawhney, Zonal Head- Delhi on 15th December 2024. Through Digital Lending Platform (DLP), Central Bank of India is revolutionizing access to credit for underserved population, fostering inclusion and convenience. Central bank of India launched the DLP in early 2024. Powered by AI, Machine Learning and Digital KYC, the platform delivers a seamless loan experience, offering products like Digital Kishan Credit Card (KCC) loans, Digital MUDRA loans and pre-approved personal loans.

वित्‍तीय सेवाएं विभाग एवं गृहमंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्‍त पुरस्‍कार

  • गृहमंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्‍तीय वर्ष 2022-23 के लिये सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को ‘’ख’’ क्षेत्र के लिये राजभाषा कीर्ति (तृतीय) पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।
  • वित्‍तीय सेवाएं विभाग द्वारा ‘’ख’’ क्षेत्र में वित्‍तीय वर्ष 2023-24 के लिये सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया श्रेष्‍ठ राजभाषा कार्यान्‍वयन हेतु तृतीय पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • गृहमंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मदुरई क्षेत्रीय कार्यालय के संयोजन में कार्यरत नराकास मदुरई को उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन हेतु वित्‍तीय वर्ष 2023-24 तृतीय पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • गृहमंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बैंक नराकास भोपाल को उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन हेतु वित्‍तीय वर्ष 2023-24 द्वितीय पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • गृहमंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बैंक नराकास पणजी को ‘’ग’’ क्षेत्र के लिये उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन हेतु वित्‍तीय वर्ष 2023-24 प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति से प्राप्‍त पुरस्‍कार

  • दिनांक 23 अप्रैल 2024 को नराकास समिति प्रयागराज द्वारा शाखा सिविल लाइंस, प्रयागराज को राजभाषा का प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • क्षेत्रीय कार्यालय दिल्‍ली उत्‍तर के अंतर्गत आने वाली गाजियाबाद शाखा को वर्ष 2023-24 हेतु नराकास का प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • बैंक नराकास चंडीगढ द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2024 को आयोजित बैठक में, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ को वर्ष 2023-24 के लिये प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • नराकास अकोला द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2024 को आयोजित बैठक में, क्षेत्रीय कार्यालय अकोला को प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • नराकास जयपुर द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2024 को आयोजित बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर को श्रेष्‍ठ राजभाषा कार्यान्‍वयन के लिये प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • नराकास सिवान द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान राजभाषा के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्यान्‍वयन के लिये क्षेत्रीय कार्यालय सिवान को प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • नराकास बडोदरा दिनांक 09 अगस्‍त 2024 को आयोजित बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय बडोदरा के विपणन विभाग को ‘‘नराकास का आधारहिन्‍दी में पत्राचार‘‘ अभियान के अंतर्गत प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • नराकास मुजफ्फपुर द्वारा वित्‍तीय वर्ष 2023-24 हेतु उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन हेतु क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फपुर को प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • बैंक नराकास रायपुर द्वारा दिनांक 22 अगस्‍त 2024 को आयोजित बैठक में उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन हेतु आंचलिक कार्यालय रायपुर को प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • नराकास इंदौर द्वारा वित्‍तीय वर्ष 2023-24 हेतु उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन हेतु क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर को प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • बैंक नराकास पटना द्वारा वित्‍तीय वर्ष 2023-24 हेतु उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन हेतु आंचलिक कार्यालय पटना को प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • नराकास अयोध्‍या द्वारा दिनांक 30 अगस्‍त 2024 को आयोजित नराकास की बैठक में वित्‍तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन हेतु क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्‍या को प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • बैंक नराकास मुम्‍बई द्वारा दिनांक 19 नवम्‍बर 2024 को आयोजित बैठक में, मुम्‍बई महानगर आंचलिक कार्यालय को वर्ष 2023-24 के लिये राजभाषा शील्‍ड प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • नराकास केन्‍दुझर द्वारा दिनांक 23.10.2024 को आयोजित बैठक में, क्षेत्रीय कार्यालय संबलपुर के क्षेत्राधीन केन्‍दुझर शाखा को राजभाषा के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्यान्‍वयन हेतु प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • बैंक नराकास गुवाहाटी द्वारा वित्‍तीय वर्ष 2023-24 हेतु उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन हेतु आंचलिक कार्यालय गुवाहाटी को प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।

14वां अखिल भारतीय राजभाषा सम्‍मेलन 2024

दिनांक 04-05 मार्च 2024 को अधिकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय भोपाल में केन्‍द्रीय कार्यालय द्वारा 14 वें अखिल भारतीय राजभाषा सम्‍मेलन का आयोजन किया गया।

राजभाषा सम्‍मेलन में मुख्‍य अतिथि के रूप में श्री खेम सिंह डहेरिया, कुलपति अटल बिहारी बाजपेयी हिन्‍दी विश्‍व विद्यालय भोपाल एवं श्री सत्‍येन्‍द्र सिंह, भा.प्र.से. सचिव (म.प्र.शासन) उपस्थित थे। इसके अलावा केन्‍द्रीय कार्यालय से सुश्री पॉपी शर्मा, महाप्रबंधक (मसंप्र), अंचल प्रमुख श्री तरसेम सिंह जीरा भी मंच पर उपस्थित थे। बैंक भोपाल नराकास के सभी सदस्‍य कार्यालयों के प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारी उपस्थित थे।

अखिल भारतीय राजभाषा सम्‍मेलन की विशेष गतिविधियां

  • सम्‍मेलन में हमारे सभी 12 अंचलों द्वारा लगाए गए आकर्षक मंडपों के साथ आकर्षक राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रत्‍येक अंचल ने राजभाषा प्रदर्शनी में अपने प्रांत की संस्‍कृति दर्शायी थी। सभी आगन्‍तुकों ने प्रदर्शनी की प्रशंसा की।
  • राजभाषा प्रदर्शनी में पुणे अंचल और गुवाहाटी अंचल को श्रेष्‍ठ प्रदर्शनी मंडप का पुरस्‍कार प्रदान किया गया।
  • भाषिक क्षेत्र क में भोपाल एवं दिल्‍ली अंचल को सर्वश्रेष्ठ अंचल का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • भाषिक क्षेत्र ख में मुम्‍बई महानगर अंचल को सर्वश्रेष्ठ अंचल का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • भाषिक क्षेत्र ग में चैन्‍नई अंचल को सर्वश्रेष्ठ अंचल का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • अखिल भारतीय स्‍तर पर 12 श्रेष्‍ठ राजभाषा अधिकारियों को पुरस्‍कृत किया गया।
  • इस अवसर पर 12 अंचलों द्वारा बैंकिग के विविध विषयों पर 12 पुस्‍तकें भी तैयार की गई थीं।
  • सम्‍मेलन में केद्रीय कार्यालय द्वारा तैयार की गई पुस्‍तक “कर्तव्‍येन कर्ताभि रक्षयते’’ निबंध संकलन (भाग 2) निबंध सुरभि पुस्तिका का विमोचन किया गया।